दिल्ली नगर निगम के चुनावों की तैयारी में जुटी स्वराज इंडिया के एक महीनेभर चलने वाले अभियान 'जवाब दो- हिसाब दो' की जानकारी देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यादव ने कहा कि उनका यह अभियान रविवार से निगम के सभी 272 वार्डों में पहुंचने की शुरुआत करेगा और 12 फरवरी को रामलीला मैदान में इसका समापन होगा।
यादव ने कहा कि केजरीवाल को कहीं का भी मुख्यमंत्री बनने का अधिकार है लेकिन वे दिल्ली को स्टेपनी की तरह इस्तेमाल करना बंद करें। उन्होंने कहा कि राजधानी में 'तीन सरकार, तीनों बेकार' हैं। दिल्ली के मात्र 37 प्रतिशत लोगों को यह जानकारी है कि वे किस एमसीडी के तहत आते हैं। मात्र 32 प्रतिशत लोगों को ही अपने वार्ड का पता है। दिल्ली सरकार की लोकप्रियता केंद्र सरकार व एमसीडी के मुकाबले कम है।
स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम ने कहा कि सफाई और स्वच्छता जैसे आम जनता से जुड़े कई ऐसे गंभीर मुद्दे हैं, जो सीधा एमसीडी के कार्यक्षेत्र में आते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी एमसीडी चुनावों को मुद्दों का चुनाव बनाएंगे। (वार्ता)