मुख्यमंत्री ने कहा कि सही ढंग से विचारधारा आगे बढ़ती है तो देश भी तरक्की करता है। सत्य कभी-कभी बहुत कडुवा होता है लेकिन चन्द्रशेखरजी उसे बोलने में जरा भी हिचक नहीं रखते थे। अपनी बेबाकी के लिए मशहूर रहे चन्द्रशेखर जी ने अयोध्या, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और श्रीलंका की समस्या के बारे में 'दो टूक' टिप्पणी की थी और समस्याओं के हल के लिए अपनी राय व्यक्त की थी।