तेलंगाना : योगी आदित्यनाथ का ऐलान, सत्ता में बीजेपी आई तो करीमनगर बन जाएगा करीपुरम

गुरुवार, 6 दिसंबर 2018 (10:56 IST)
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि तेलंगाना में भाजपा सत्ता में आती है तो वह लोगों की भावनाओं का आदर करते हुए करीमनगर जिले का नाम करीपुरम करेगी।


तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि यदि भाजपा तेलंगाना में सत्ता में आई तो वह आपकी भावनाओं का सम्मान करेगी और करीमनगर का नाम बदलकर करीपुरम करेगी। आदित्यनाथ ने गत 2 दिसंबर को हैदराबाद में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान तेलंगाना के मतदाताओं से कहा था कि यदि वे हैदराबाद शहर को भाग्यनगर में परिवर्तित होते देखना चाहते हैं तो भाजपा की सरकार चुनें।

तेलंगाना भाजपा नेता टी राजा सिंह लोध भी पहले कई मौकों पर कह चुके हैं कि भाजपा यदि सत्ता में आई तो वह हैदराबाद और राज्य के अन्य शहरों के नाम महान लोगों के नाम पर रखेगी।

गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ नीत भाजपा सरकार कई स्थानों के नाम बदल चुकी है। इसमें इलाहाबाद को प्रयागराज, फैजाबाद को अयोध्या और मुगलसराय को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन करना शामिल हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी