योगी आदित्यनाथ का ममता सरकार पर हमला, वक्फ के नाम पर हिंसा भड़काई जा रही है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 13 अप्रैल 2025 (14:46 IST)
Yogi Adityanath news in hindi : उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने विपक्षी दलों खासतौर पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए रविवार को कहा कि जब से वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित हुआ और कार्रवाई हो रही है तभी से इसके खिलाफ हिंसा भड़काई जा रही है। ALSO READ: हिंसा के बाद इंटरनेट बंद, 150 गिरफ्तार, जानिए कैसे हैं मुर्शिदाबाद के हालात?
 
सीएम योगी ने कहा कि आश्चर्य होता है कि यह वही देश है जिसमें वक्‍फ के नाम पर लाखों एकड़ जमीन कब्जा ली गई है। उनके (कब्जा करने वालों के) पास कोई कागज नहीं, कोई राजस्व का रिकॉर्ड नहीं है और जब से (वक्फ) संशोधन विधेयक पारित हुआ और कार्रवाई हो रही है तो इसके लिए हिंसा भड़काई जा रही है।
 
योगी ने कहा कि पश्चिमी बंगाल के मुर्शिदाबाद में तीन हिंदुओं की उनके घरों से खींचकर हत्‍या कर दी गई। ये सब कौन हैं, ये वही दलित, वंचित और गरीब हैं जिसको इस जमीन का सर्वाधिक लाभ मिलने वाला है।
 
पिछले सप्ताह संसद द्वारा पारित वक्फ (संशोधन) अधिनियम मंगलवार से लागू हो गया। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया, 'वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की धारा 1 की उप-धारा (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार ने आठ अप्रैल 2025 से उक्त अधिनियम के प्रावधान लागू किए हैं।'
 
लोकसभा और राज्यसभा ने क्रमशः तीन अप्रैल और चार अप्रैल की मध्य रात्रि के बाद वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 5 अप्रैल को इसे अपनी मंजूरी दे दी थी। वक्फ (संशोधन) विधेयक आने के बाद से ही तमाम मुस्लिम संगठन समेत विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि पिछले 10 वर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्‍व में शासन की योजना का लाभ हर वंचित, हर दलित, हर गरीब, हर महिला, हर अन्‍नदाता किसान को पहुंचाने का काम भाजपा की सरकारों ने किया।
 
योगी आदित्यनाथ ने तीन वर्ष पहले राज्‍यसभा सदस्‍य एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल द्वारा लिखी एक पुस्‍तक का हवाला देते हुए कहा कि उस पुस्तक में उन्होंने दो दलित महान योद्धाओं की चर्चा की।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुस्तक में इस बात का जिक्र है कि बाबा साहेब आंबेडकर ने कहा था कि हमारा आदि और अंत एक भारतीय के रूप में रहेगा और दूसरी तरफ योगेन्द्र नाथ मंडल जिन्होंने पाकिस्तान का समर्थन किया और एक वर्ष भी पाकिस्‍तान में नहीं रह पाये, उस मंडल के कृत्‍यों की सजा आज भी बांग्लादेश का हिंदू भुगत रहा है।
 
भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय योगेन्द्र नाथ मंडल ने मोहम्‍मद अली जिन्ना का साथ देते हुए पाकिस्तान जाना पसंद किया और वहां की सरकार में पहले कानून मंत्री बने लेकिन कुछ ही वर्षों बाद पाकिस्तान के रवैये से क्षुब्ध होकर वह अपने पद से इस्तीफा देकर भारत लौट आये थे।
 
योगी ने कहा कि आप सब जानते हैं कि बांग्लादेश में जो भी हिंदू हैं, वे सभी दलित हैं और उन पर वहां किस तरह का अत्याचार हो रहा है। इस संबंध में कांग्रेस, न समाजवादी पार्टी और न ममता बनर्जी किसी ने भी उनके पक्ष में आवाज नहीं उठायी। उनके पक्ष में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ने आवाज उठाई।
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी