योगी सरकार के इस कदम ने उड़ा दी भूमाफिया की नींद

बुधवार, 19 अप्रैल 2017 (09:39 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे खत्म करने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का जल्द से जल्द गठन करने के निर्देश दिए हैं। सरकार के इस कदम से भूमाफिया की नींद उड़ गई है। 
 
योगी ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि जिन परिसंपत्तियों पर अवैध कब्जा किया गया है, उनकी महीने भर में पहचान कर कब्जा खाली कराने के लिए अभियान चलाया जाए।
 
ALSO READ: योगी सरकार का एक माह, जनता खुश, कर दिए यह छह बड़े काम...
उल्लेखनीय है कि मथुरा के जवाहरबाग में पिछले साल जून में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दो पुलिस अधिकारियों सहित 29 लोगों की जान चली गई थी। रामवृक्ष यादव के नेतृत्व में आजाद भारत विधिक वैचारिक क्रान्ति सत्याग्रही के सदस्यों का पुलिस बल से उस समय जबरदस्त हिंसक संघर्ष हुआ था, जब पुलिस अवैध कब्जा खाली कराने गई थी। संगठन ने जवाहरबाग में 270 एकड़ सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया था।
 
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को वित्त विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान कहा, 'राज्य की शासकीय जमीनों को अवैध कब्जादारों से मुक्त कराने के लिए एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन नियमानुसार यथाशीघ्र सुनिश्चित कराया जाए।' (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें