कांग्रेस नेता को महंगी पड़ी क्रिश्चियन मिशेल की पैरवी, पार्टी से निकाला
बुधवार, 5 दिसंबर 2018 (22:41 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे के दलाल क्रिश्चियन मिशेल के वकील अल्जो के जोसेफ की युवक कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता को रद्द कर दिया है।
युवक कांग्रेस के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया की जोसेफ को विधि विभाग से हटाने के साथ ही उनकी प्राथमिक सदस्यता को समाप्त कर दिया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि मामले में न्यायालय में पेश होने से पहले जोसेफ ने संगठन को इसकी जानकारी नहीं दी थी। युवक कांग्रेस उनके इस मामले में पेश होने का विरोध करती है इसलिए उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई।
जोसेफ विवाद ने तब ज्यादा तूल पकड़ा जब कहा गया कि वह कांग्रेस मुख्यालय में किसी नेता से मिलने गए थे। (वार्ता)