सीबीआई की तरफ से अदालत में पेश हुए अधिवक्ता डीपी सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है और वह मिशेल से पूछताछ के लिए हिरासत चाहते हैं क्योंकि दुबई के दो खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया था। मिशेल के प्रत्यर्पण की मंजूरी पिछले महीने ही मिली थी। मिशेल ने अपनी दुबई की कंपनी ग्लोबल सर्विसेज के जरिए धनराशि ली थी।
यह मामला इटली की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के साथ हेलिकॉप्टर सौदे से जुड़ा हुआ है। मिशेल पर आरोप है कि इस सौदे में उसे कथित रिश्वत के रुप में 225 करोड़ रुपए मिले हैं। सीबीआई ने उससे मंगलवार रात अपने मुख्यालय में पूछताछ की। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर का सौदा केंद्र में मनमोहनसिंह की अगुआई वाली संप्रग सरकार के कार्यकाल के दौरान 2007 में हुआ। इसके तहत कुल 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीदने का सौदा किया गया था। रिश्वत का आरोप लगने पर छह साल बाद हेलीकॉप्टर खरीद सौदे को तोड़ दिया गया था।