कसाब, अफजल के बाद वीरप्पन के साथियों को फांसी!

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2013 (10:01 IST)
FILE
नई दिल्ली। मुंबई हमलों का दोषी आमिर अजमल कसाब और अफजल गुरु के बाद कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन के चार साथियों को फांसी दी जाएगी।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने फांसी की सजा पाए कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन के चार साथियों की दया याचिका खारिज कर दी थी। इन सभी को 2004 में फांसी की सजा सुनाई गई थी। सूत्रों के अनुसार, बेलगाम जेल के अधिकारियों को भी इसकी सूचना भेज दी गई है।

ज्ञानप्रकाशम, सीमोन, मीसेकर मदैय्या और बिलावेन्द्रन को सुप्रीम कोर्ट ने 2004 में फांसी की सजा सुनाई थी। 21 पुलिस वालों की हत्या के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई थी।

गौरतलब है कि अक्टूबर 2004 में खूंखार चंदन तस्कर वीरप्पन तमिलनाडु पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया था।

1993 में कर्नाटक के पालर में लैंड माइन्स ब्लास्ट हुआ था। इसमें 21 पुलिस वालों की मौत हुई थी। मैसूर कोर्ट ने सभी को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। मैसूर कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने चारों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई। इन सभी की दया याचिका 2004 से लंबित थी। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें