किसान हितैषी है तृणमूल कांग्रेस-ममता

गुरुवार, 19 नवंबर 2009 (20:02 IST)
रेल मंत्री ममता बनर्जी ने गन्ने के मूल्य के मुद्दे पर सार्वजनिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि इस संबंध में वह अपने विचार संप्रग के बीच रखेंगी इसके बाहर नहीं।

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा कि मैं किसान हितैषी हूँ, मेरी पार्टी किसान हितैषी है। चाहे जो कुछ भी हो मैं संप्रग के साथ हूँ, मुझे जो कुछ कहना है संप्रग में कहूँगी संप्रग के बाहर नहीं। भूमि अधिग्रहण विधेयक पर उन्होंने कहा कि वह अपना रुख साफ-साफ संप्रग के समक्ष रखेंगी।

पार्टी सांसद कबीर सुमन के इस्तीफे की खबरों पर ममता ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। सुमन आज संसद में उपस्थित नहीं थे। बहरहाल तृणमूल सांसद और केंद्रीय जहाजरानी राज्यमंत्री मुकुल राय ने कहा कि सुमन जल्द ही सत्र में भाग लेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें