दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसानों के आज प्रस्तावित प्रदर्शन के मद्देनजर प्रशासन ने धारा 144 लगाए जाने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि गन्ने का दाम बढ़ाए जाने को लेकर किसानों के कल के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद अब यहाँ से सात राज्यों के किसानों ने संसद की तरफ कूच करने का ऐलान किया है।
किसान 1894 के भूमि अधिग्रहण कानून को बदलने की माँग कर रहे हैं। इसी बीच गन्ने का दाम बढ़ाए जाने की माँग को लेकर दोनों सदनों में आज फिर हंगामा शुरू हो गया, जिसके चलते दोनो सदनों की बैठकें शुरू होते ही भारी विरोध के बाद कुछ देर के लिए स्थगित करना पड़ी। (वार्ता)