मुद्रास्फीति में कमी दिखावा, कम नहीं हुई महंगाई...
गुरुवार, 14 फ़रवरी 2013 (13:20 IST)
FILE
थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति में गिरावट का सिलसिला जनवरी में लगातार चौथे महीने जारी रहा और यह घटकर सात प्रतिशत से नीचे 6.62 फीसद पर आ गई। हालांकि, इस दौरान सब्जियों, प्याज और चावल के दामों में इजाफा हुआ।
दिसंबर, 2012 में मुद्रास्फीति 7.18 फीसद पर थी, जबकि नवंबर में यह 7.24 प्रतिशत थी। जनवरी, 2012 में मुद्रास्फीति 7.23 फीसद पर थी।
आज जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार विनिर्मित वस्तुओं की श्रेणी में जनवरी में महंगाई की दर घटकर 4.81 प्रतिशत पर आ गई।
थोक मूल्य सूचकांक में 14.3 फीसद की हिस्सेदारी रखने वाले खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति जनवरी में बढ़कर 11.88 फीसद हो गई, जो दिसंबर में 11.16 प्रतिशत पर थी। प्याज के दाम चढ़ने से इस वर्ग में महंगाई की दर बढ़ी।
जनवरी में प्याज 111.52 फीसद तक महंगा हुआ, जबकि दिसंबर में इसकी महंगाई की दर 69.24 प्रतिशत थी। इस दौरान चावल 17.31 प्रतिशत महंगा हुई। दिसंबर में यह 17.10 फीसद महंगा था।
जनवरी में सब्जियों के दाम 28.45 फीसद तक अधिक थे, जबकि दिसंबर में सब्जियों की महंगाई दर 23.25 फीसद थी।
जनवरी के दौरान गेहूं तथा मोटे अनाज की मुद्रास्फीति क्रमश: 21.39 प्रतिशत और 18.09 प्रतिशत रही। आलू इस दौरान 79.07 फीसद तथा दालें 16.89 प्रतिशत महंगी थीं। (भाषा)