Baby names on Durga mata : हिंदू धर्म में मां दुर्गा का विशेष स्थान है। 30 मार्च से चैप्टर नवरात्रि की शुरुआत हो रही है और अगले 9 दिनों तक माता के नौ अलग-अलग रूपों की आराधना की जाएगी। सनातन धर्म में कन्या को देवी का रूप माना जाता है। यदि आपके घर में देवी की कृपा से बिटिया का जन्म हुआ है तो आप उसका नामकरण मां दुर्गा के कल्याणकारी नाम पर कर सकते हैं। इस आलेख में हम आपके घर की लाडली के लिए मां दुर्गा के कुछ बहुत सुंदर नाम और उनका अर्थ बता रहे हैं।
शाम्भवी: शाम्भवी शब्द संस्कृत भाषा से लिया गया है। "शाम्भवी" शब्द का अर्थ "शिव की पत्नी" या "देवी पार्वती" होता है, जो संस्कृत भाषा में "शम्भू" (शिव) के स्त्रीलिंग रूप के रूप में जाना जाता है। यह शब्द "शम्भू" (शिव) का स्त्रीलिंग रूप है, जिसका अर्थ है "परोपकारी"।
ईशानी: ईशानी संस्कृत मूल का शब्द है। ईशानी नाम का अर्थ होता है "इच्छा", "देवी दुर्गा" या "पार्वती" शासन करने वाली, अधिकार रखने वाली और यह एक भारतीय मूल का नाम है, जो अक्सर भगवान शिव की पत्नी पार्वती को दिया जाता है ।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।