Chaitra navratri 2024 Date time: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपद से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होती है। इस वर्ष 09 अप्रैल 2024 मंगलवार से यह नवरात्रि प्रारंभ हो रही है। इसी दिन हिंदुओं का नववर्ष उत्सव रहता है, जिसे नव संवत्सर और गुड़ी पड़वा भी कहते हैं। चैत्र माह हिंदू कैलेंडर का 12 माह का पहला माह है। इस बार विक्रम संवत 2081 प्रारंभ होगा।
घटस्थापना मुहूर्त- 09 अप्रैल 2024 मंगलवार को सुबह 06:02 से सुबह 10:16 तक।
घटस्थापना अभिजित मुहूर्त- दिल्ली टाइम के अनुसार सुबह 11:57 से दोपहर 12:48 तक।
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ- 08 अप्रैल 2024 को रात्रि 11:50 बजे से।
प्रतिपदा तिथि समाप्त- 09 अप्रैल 2024 को रात्रि 08:30 को।
गोधूलि मुहूर्त : शाम 06:42 से शाम 07:05 तक।
अमृत काल : रात्रि 10:38 से रात्रि 12:04 तक।
निशिता मुहूर्त : रात्रि 12:00 से 12:45 तक।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।