अप्रैल माह की 6 तारीख से चैत्र नवरात्र प्रारंभ होने जा रही है। नवरात्र के ये 9 दिन मां दुर्गा की पूजा-उपासना के दिन होते हैं। अनेक श्रद्धालु इन 9 दिनों में अपने घरों में घटस्थापन कर अखंड ज्योति की स्थापना कर 9 दिनों का उपवास रखते हैं।
आइए जानते हैं कि नवरात्र में घटस्थापन एवं अखंड ज्योति प्रज्वलन का शुभ मुहूर्त कब है?
प्रात:- शुभ 7.30 से 9.00 तक।
अपरान्ह- लाभ व अमृत 1.30 से सायंकाल 6.00 बजे तक।
सायं- 6.00 से 7.30 बजे तक शुभ।
अखंड ज्योति
जो श्रद्धालुगण अखंड ज्योति प्रज्वलित करना चाहते हैं, वे बाती के रूप कलावा (मौली) का प्रयोग करें। इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है एवं साधक पर सदैव लक्ष्मी की अनुकंपा बनी रहती है।