हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आश्विन नवरात्रि शुक्ल प्रतिपदा गुरुवार, 21 सितंबर 2007 से प्रारंभ हो रही है। 9 दिनी इस शुभ काल में जीवन की किसी भी समस्या का निवारण किया जा सकता है। इनमें से कुछ निम्नलिखित हैं-
1. परिवार में चिंता, तनाव व अशांति दूर करने के लिए दुर्गाजी का चित्र रक्त वस्त्र पर स्थापित कर, पंचोपचार पूजन कर रुद्राक्ष की माला से निम्नलिखित मंत्र की 11 माला 9 दिन तक जपें। जप के पश्चात देवी के चरणों में निवेदन करें कि वे अमुक-अमुक समस्या दूर करें।
मंत्र-
'ॐ सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोस्तुते।।'
2. जीवन में कामकाज व धन संबंधी बाधा दूर करने के लिए उसी प्रकार यह जपें-
'ॐ सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो धनधान्य सुतान्वित:,
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय:।।'
3. युवकों को विवाह में बाधा निवृत्ति हेतु यह जाप करना चाहिए-
'पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्,
तारिणीं दुर्ग संसार सागरस्य कुलोद्भवाम्।।'
4. कन्या के विवाह की बाधा दूर करने के लिए शिव-पार्वती के चित्र के सामने निम्न मंत्र की माला 5 तथा यथाशक्ति पूजन कर कन्या स्वयं करें-
'ॐ कात्यायनी महामाये महा योगीन्यधीश्वरी
नन्दगोप सुतं पति मे कुरु ते नम:।।'
5. कन्या की उम्र ज्यादा होने पर शंकर-पार्वती के चित्र के सामने तथा केले के वृक्ष का पूजन करते हुए 16 गुरुवार व्रत करते हुए नित्य पंच माला जप करें-