Navratri fasting rules: नवरात्र हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। चैत्र नवरात्र का पर्व देवी दुर्गा की पूजा के लिए समर्पित है। यह पर्व पूरे देश में बेहद खुशी और भव्यता के साथ मनाया जाता है। कहा जाता है कि इन नौ दिनों में माता रानी के नौ स्वरूपों की पूजा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि जो व्यक्ति माता के नौ दिनों का व्रत पूरे विधि विधान और सभी नियमों का पालन करते हुए संपन्न करता है उसे पर माता की विशेष कृपा होती है
इस साल चैत्र नवरात्र 30 मार्च, 2025 से शुरू होगा और इसका समापन 07 अप्रैल, 2025 को होगा। ऐसे में जो लोग इस व्रत का पालन करने वाले हैं, उन्हें इससे जुड़े कुछ नियम (Chaitra Navratri 2025 Rules ) जान लेना चाहिए, ताकि व्रत में किसी भी प्रकार की गलती न हो।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।