नवोदित कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए अखिल भारतीय भक्तिगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों के लिए वाद-विवाद और चित्रिकला प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रैली, योग प्रदर्शन और कुश्ती के कार्यक्रम इस उत्सव के आकर्षण का केंद्र होंगे। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें बेलारूस, इंग्लैंड और ब्रिटेन के पहलवान भी हिस्सा लेंगे।