Shardiya Navratri 2024 date october 2024: इस बार शारदीय नवरात्रि का पर्व 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक रहेगा। पंचमी, अष्टमी और नवमी तिथि की दिनांक को लेकर मतभेद होने के कारण सभी यह जानना चाहते हैं कि नवरात्रि के व्रत का पारण कब करें। पारण यानी व्रत कब खोलें, क्योंकि 11 अक्टूबर को अष्टमी के साथ नवमी भी है और 12 अक्टूबर को भी नवमी रहेगी।
• शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर घटस्थापना से होगी।
• शारदीय नवरात्रि में पंचमी तिथि दो दिन रहेगी। अष्टमी रहेगी 11 अक्टूबर को।
• शारदीय नवरात्रि में नवमी के दिन जवारे का विसर्जन होगा।
• शारदीय नवरात्रि में नवमी और दशहरा 12 अक्टूबर को रहेगा। इसी दिन पारण होगा।
1. नवरात्रि पर जवारे विसर्जन का समय नवमी तिथि के समापन के बाद करते हैं।
2. जिन लोगों के घरों में सप्तमी की पूजा होती है वे सप्तमी को पारण करते हैं।
3. जिन लोगों के घरों में अष्टमी की पूजा होती है वे अष्टमी को पारण करते हैं।
4. जिन लोगों के घरों में नवमी की पूजा होती है वे नवमी को पारण करते हैं।