नवरात्रि के आखिरी दिन इस Aarti से करें देवी को प्रसन्न : जय सिद्धिदात्री तू सिद्धि की दाता

Siddhidatri Devi Aarti
 
मां दुर्गा का नौंवा रूप हैं सिद्धिदात्री। नवरात्रि के आखिरी दिन यानी नवमी तिथि को देवी सिद्धिदात्री की पूजा की जाती हैं। पढ़ें आरती- 
 
सिद्धिदात्री आरती
 
जय सिद्धिदात्री तू सिद्धि की दाता
तू भक्तों की रक्षक तू दासों की माता, 
तेरा नाम लेते ही मिलती है सिद्धि
तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि
कठिन काम सिद्ध कराती हो तुम
हाथ सेवक के सर धरती हो तुम,
तेरी पूजा में न कोई विधि है
तू जगदंबे दाती तू सर्वसिद्धि है
रविवार को तेरा सुमरिन करे जो
तेरी मूर्ति को ही मन में धरे जो, 
तू सब काज उसके कराती हो पूरे
कभी काम उस के रहे न अधूरे
तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया
रखे जिसके सर पैर मैया अपनी छाया,
सर्व सिद्धि दाती वो है भाग्यशाली
जो है तेरे दर का ही अम्बे सवाली
हिमाचल है पर्वत जहां वास तेरा
महानंदा मंदिर में है वास तेरा,
मुझे आसरा है तुम्हारा ही माता
वंदना है सवाली तू जिसकी दाता... 

ALSO READ: Goddess Siddhidatri : नवरात्रि के अंतिम दिन होगी देवी सिद्धिदात्री की उपासना, पढ़ें पूजन विधि, मंत्र एवं नैवेद्य

ALSO READ: श्रीराम दरबार और उनका परिवार, जानिए 8 खास बातें

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी