ऑटो एक्स्पो 2014 : SUV की कीमत में साइकल...

ग्रेटर नोएडा में चल रहे 12वें अंतरराष्ट्रीय ऑटो एक्सपो में कंपनियों ने ऐसे तो बहुत-सी महंगी कारें और बाइक्स प्रदर्शित की, लेकिन सबका आकर्षण का केंद्र रही दुनिया की सबसे बड़ी साइकल निर्माता कंपनी जाएंट द्वारा प्रदर्शित महंगी प्रीमियम बाइक्स।

S. Sisodiya
WD

स्टील से 10 गुना ज्यादा मजबूत इस बाइक को लड़ाकू विमानों और फॉर्मूला वन रेसिंग कारों के बनाने में प्रयोग में आने वाले कार्बन फाइबर से बनाया गया है। 40 साल पुरानी इस कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और एमडी प्रवीन पाटिल ने बताया कि जाएंट की प्रीमियम बाइक की कीमत है 11 लाख रुपए जो टैक्स और अन्य कर मिलाकर भारत में 13.5 लाख के लगभग मिलेगी। जाएंट बाइक्स की शुरुआती कीमत है 25 हजार रुपए।

अगले पन्ने पर, उंगली पर उठा सकते हैं बाइक को...


S. Sisodiya
WD

इस बाइक की खासियत यह है कि ये बेहद हल्की हैं। यहां तक की इन्हें उंगलियों पर उठाया जा सकता है। यह कार्बन फाइबर से बनी हैं जो स्टील से 10 गुना अधिक मजबूत होता है और लड़ाकू विमानों और फॉर्मूला वन रेसिंग कारों में इस्तेमाल होता है। भारत में जाएंट के शोरूम फिलहाल सिर्फ पुणे में है। जल्दी ही अन्य 8 शहरों मुंबई, दिल्ली, गुड़गांव, चेन्नई, बेंगलुरू, चंडीगढ़ और हैदराबाद में भी कंपनी अपने शोरूम आरंभ करेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें