नई दिल्ली। भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को खूनी पंजे वाले बयान पर चुनाव आयोग को जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है। मोदी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है।
मोदी की 'खूनी पंजा' टिप्पणी पर जवाब देने के लिए भाजपा ने चुनाव आयोग से यह कहकर एक सप्ताह का समय और मांगा कि मोदी इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।
मोदी ने 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में एक रैली में कांग्रेस के निशान को 'खूनी पंजा' कहकर विवाद खड़ा किया था। कांग्रेस ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से करते हुए मोदी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
इसी शिकायत के आधार पर मोदी को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा था। चुनाव आयोग ने 16 नवंबर तक मोदी से जवाब मांगा था।
चुनावी शोरगुल के साथ नेताओं की सभा व रैली आयोजित कर अपने पक्ष में माहौल बनाने की जोड़-तोड़ में लगे नेताओं के बयानों पर निर्वाचन आयोग की पैनी नजर है।
निर्वाचन आयोग राहुल गांधी को भी इंदौर में दिए उनके आईएसआई संबंधी बयान के लिए फटकार लगा चुका है।