लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव अमित शाह के आजमगढ़ को आतंकवादियों का गढ़ बताए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से उनके उत्तरप्रदेश आने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
यादव ने सोमवार को यहां कहा कि आयोग को शाह के बयान का स्वत: संज्ञान लेते हुए उन पर पाबंदी लगाने की कार्रवाई करनी चाहिए। शाह को पता चल गया है कि पूर्वांचल में भाजपा शिकस्त खाने जा रही है इसलिए भाजपा महासचिव सांप्रदायिक एजेंडा लागू करने की कोशिश में लग गए हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा को पता है कि वह केवल सांप्रदायिक एजेंडे से ही चुनाव जीत सकती है इसलिए जगह-जगह सांप्रदायिक आधार पर समाज में फूट डालने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले बसपा अध्यक्ष मायावती भी शाह के चुनाव प्रचार किए जाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर चुकी हैं। (वार्ता)