आजमगढ़। उत्तरप्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि गुजरात के नंबर प्लेट वाली गाड़ियों से लोग आजमगढ़ में पैसे बांट रहे हैं।
बातचीत करते हुए लोक निर्माण यादव मंत्री शिवपाल यादव ने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि गुजरात के नंबर प्लेट वाली गाड़ियों से लोग आजमगढ़ में मतदाताओं के बीच पैसे बांट रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने ऐसे कुछ गाड़ियों के नंबर भी दिए।
उन्होंने आजमगढ़ संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार रमाकांत यादव की गिरफ्तारी की मांग की और आरोप लगाया कि वे चुनाव जीतने के लिए किसी की हत्या भी करवा सकते हैं।
रमाकांत यादव की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शिवपाल यादव ने उनके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज 41 आपराधिक मुकदमों की सूची जारी की।
सपा नेता ने कहा कि हार के डर से निराश भाजपा प्रत्याशी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं जिसके कारण वे किसी की हत्या करवा सकते हैं या आत्महत्या कर सकते हैं। उन्होंने मांग की कि रमाकांत यादव को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव स्वयं चुनाव मैदान में हैं। (भाषा)