उप्र में विजय जुलूस निकालने पर रोक

शनिवार, 10 मई 2014 (22:40 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार ने लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना के दौरान एवं उसके बाद शांति तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों आईजी जोन रेंज डीआईजी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए विजय जुलूस निकालने पर रोक लगा दी है।
FILE


प्रमुख सचिव गृह अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों को पहले से चिन्हित कर लें, विशेषकर ऐसे क्षेत्रों को जहां जाति अथवा वर्ग विशेष के लोग हों अथवा मिश्रित आबादी हो तथा जो अत्यन्त संवेदनशील समझे जाते हों।

उन्होंने बताया कि समय रहते उन स्थानों पर सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध यथा पुलिस टोलियों की तैनाती एवं गश्त की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है, ताकि लोकसभा आम चुनाव की मतगणना के दौरान और उसके बाद कोई अप्रिय घटना न होने पाए।

उल्लेखनीय है कि चुनाव परिणामों की घोषणा होते ही जनपदों में विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों द्वारा प्रतिक्रिया व्यक्त किए जाने के फलस्वरूप अप्रिय घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों विशेषकर जुलूस आदि पर कठोर व प्रभावी अंकुश लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें