लखनऊ। 16वीं लोकसभा के लिए अंतिम चरण में सुरक्षा की दृष्टि से उत्तरप्रदेश के 18 सीटों में से 13 संवेदनशील हैं और इन पर कल (सोमवार को) मतदान के दिन 'रेड अलर्ट' रहेगा।
इन 13 क्षेत्रों में आपराधिक छवि या बहुचर्चित उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चुनाव आयोग ने इन उम्मीदवारों को देखते हुए रेड अलर्ट स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की है। आयोग ने 90 कंपनी पीएसी और 350 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती की है।
राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय सूत्रों ने बताया कि प्रदेश पुलिस के 4,748 उपनिरीक्षक, 7,857 मुख्य आरक्षी, 58,802 सिपाही और 71,000 होमगार्ड के जवान तैनात किए जा रहे हैं।
जिन क्षेत्रों को रेड अलर्ट की श्रेणी में रखा गया है उनमें वाराणसी सीट भी शामिल है, जहां से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी चुनाव मैदान में हैं। आजमगढ़ को भी इसी श्रेणी में रखा गया है। आजमगढ़ से मुलायम सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं। (वार्ता)