चुनावी नतीजों से पहले नेताओं की झोली भरी

रविवार, 11 मई 2014 (17:46 IST)
FILE
नई दिल्ली। राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा, इसका पता तो 16 मई को चलेगा, लेकिन शेयर बाजार के हिलोरे मारने से ब्लूचिप शेयरों पर दांव लगाने वाले नेताओं की झोली पहले ही भरने लगी है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों सहित सभी निवेशकों को एक स्थाई सरकार बनने की उम्मीद है जिससे भारतीय शेयर बाजार के सूचकांक नित नई ऊंचाइयां छू रहे हैं और सेंसेक्स 23,000 के स्तर पर पहुंचने के करीब है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, रिलायंस पॉवर और टीसीएस जैसी कंपनियों के शेयर समृद्ध एवं शक्तिशाली निवेशकों के पसंदीदा शेयर बन गए हैं।

राकांपा प्रमुख शरद पवार की पुत्री व बारामती से सांसद सुप्रिया सुले के पास 5.6 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर हैं जिनमें यूबी, अडाणी एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया, ब्रिटानिया, डीएलएफ, हिंदुस्तान युनिलीवर, किंगफिशर व रैनबैक्सी के शेयर शामिल हैं। सुप्रिया सुले के पति सदानंद के पास करीब 100 कंपनियों के शेयर हैं।

फिल्म अभिनेता व भाजपा के अहमदाबाद पूर्व के उम्मीदवार परेश रावल के पास 1.37 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर हैं। उनके पास 45 लाख रुपए मूल्य के आरआईएल के शेयर हैं और 20 लाख रुपए मूल्य के टाटा स्टील के शेयर हैं।

कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा की पत्नी पूनम के पास दिशमान फार्मा, मुक्ता आर्ट्स, एनआईआईटी, ओबेराय रियल्टी और एडलैब्ज फिल्म्स सहित 9 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर हैं।

पिछले 3 महीने में आरआईएल के शेयरों में 22 प्रतिशत, महिंद्रा में 23 प्रतिशत, एनआईआईटी में 28 प्रतिशत और सीईएससी में 14 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई, वहीं आरपीजी लाइफ साइंसेज के शेयर में 50 प्रतिशत व इंडियाबुल्स पॉवर, एडेलवेइज, रिलायंस पॉवर, एचडीएफसी बैंक और जीएमआर इंफ्रा के शेयरों में 10 से 30 प्रतिशत के दायरे में तेजी दर्ज की गई है।

मुंबई उत्तर-पश्चिम से लोकसभा चुनाव लड़ रहे गुरदास कामत और उनकी पत्नी के पास एडेलवेइज फाइनेंशियल सर्विसेज, फैकर एलाय, रेलीगेयर एंटरप्राइजेज व ऋषि लेज के शेयर हैं।

फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर के पास आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, पॉवर ग्रिड व जीएमआर इंफ्रा सहित कई कंपनियों के शेयर हैं। मांजरेकर मनसे के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

इसी तरह, मुंबई पूर्वोत्तर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे किरीट सोमैया के पास जीई शिपिंग, प्रिजिशन इलेक्ट्रॉनिक्स, पीपावाव डिफेंस, नेटवर्क.18 मीडिया व सांघवी फोर्जिंग जैसी छोटी कंपनियों के शेयर हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें