चेतेश्वर पुजारा ने किया मतदान

बुधवार, 30 अप्रैल 2014 (17:13 IST)
FILE
राजकोट। किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आईपीएल के अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर बुधवार को यहां मतदान करने के लिए पहुंचे।

किंग्स इलेवन पंजाब के यूएई चरण के आखिरी मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 5 विकेट की जीत में 10 रन बनाने वाले पुजारा ने अपने गृहनगर आकर मतदान किया और वर्तमान लोकसभा चुनावों को ऐतिहासिक करार दिया।

राजकोट शहर और राज्य चुनाव आयोग दोनों ने 26 वर्षीय पुजारा को जिले में संसदीय चुनावों के लिए अपना ‘आइकन’ और ‘ब्रांड एम्बेसेडर’ बनाया था।

राजकोट जिला कलेक्टर राजेन्द्र कुमार ने कहा कि उन्हें गर्व है कि पुजारा केवल मतदान करने के लिए स्वदेश आए और उन्होंने दूसरों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। पुजारा अपनी पत्नी के साथ मतदान के लिए आए थे।

उन्होंने बाद में कहा कि हमारी नई सरकार के लिए प्रत्येक को मतदान करना चाहिए और मेरा युवा और वृद्ध सभी से अनुरोध है कि वे अपना अमूल्य समय निकालकर मतदान करें।

सौराष्ट्र का यह बल्लेबाज अब मुंबई रवाना होगा, जहां उनकी टीम 3 मई को मुंबई इंडियंस से मैच खेलेगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें