पत्नी की नाइटी पहनकर डाला वोट

रविवार, 27 अप्रैल 2014 (15:52 IST)
FB
करूर। तमिलनाडु के एक वोटर की कहानी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। किस्सा बड़ा दिलचस्प है। हुआ यूं कि करूर संसदीय क्षेत्र के अरावाकुरीची में एक द्रमुक समर्थक जब वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंचा तो उसने धोती पहनी थी।

धोती पर पार्टी का निशान छपा था। चुनाव अधिकारियों ने उसे पोलिंग बूथ के अंदर नहीं जाने दिया, क्योंकि प्रचार सामग्री लेकर जाना आचार संहिता का उल्लंघन होता।

वोट तो डालना ही था तो यह समर्थक कपड़े बदलने के लिए घर पहुंचा, लेकिन घर पर एक भी धोती ऐसी नहीं थी, जिस पर पार्टी का चुनाव चिह्न न हो।

वोट डालने की जल्दी थी और इन जनाब को कुछ भी नहीं सूझ रहा था ऐसे में उन्हें अपनी पत्नी की नाइटी दिखी और ये जनाब उस नाइटी को पहन कर ही वोट डालने पहुंच गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें