अमेठी। अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी और कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा की जनसंपर्क अधिकारी प्रीति सहाय के बीच बुधवार को मतदान के दौरान मौजूदगी को लेकर झड़प हो गई। इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रीति सहाय को अमेठी छोड़ने का आदेश दिया।
स्मृति के जनसंपर्क अधिकारी अशोक पटेल ने बताया कि स्मृति जब जगदीशपुर के ठौरी गांव में बूथ संख्या 210 और 211 पर पहुंचीं तो कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी की पीआरओ प्रीति सहाय बूथ के अंदर मिलीं। इस पर स्मृति ने आपत्ति की तो दोनों के बीच बहस हो गई।
उन्होंने बताया कि स्मृति ने जब प्रीति से एजेंट पास दिखाने को कहा तो वे कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सकीं। इस पर पुलिस ने प्रीति को बूथ से बाहर कर दिया।
जिलाधिकारी (जिला निर्वाचन अधिकारी जगतराज तिवारी) ने बताया कि स्मृति ने इस मामले में शिकायत जरूर की है लेकिन उनका तथा प्रीति दोनों का ही रवैया गलत था।
उन्होंने कहा कि प्रीति चूंकि अमेठी जिले की रहने वाली नहीं हैं इसलिए उन्हें अमेठी में नहीं होना चाहिए था और स्मृति जिस तरह बूथ के अंदर गईं और जो उनका अंदाज रहा, वह भी ठीक नहीं था।
इस बीच, मुसाफिरखाना क्षेत्र के गुन्नौर गांव में भाजपा की शिकायत पर दो लड़कों को पुलिस ने पकड़ लिया। भाजपा ने शिकायत की थी कि वे लड़के अपने पास 2-2 लाख रुपए रखे हुए हैं और मतदाताओं को लुभाने के लिए उन्हें धन बांट रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक हीरालाल ने बताया कि पुलिस ने दोनों लड़कों को पकड़कर पूछताछ की, लेकिन उनके पास से कोई धन बरामद नहीं हुआ है। (भाषा)