Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी के साथ कई दिलचस्प किस्से-कहानियां (interesting things about Narendra Modi) जुड़ गए हैं, लेकिन उनका बचपन भी कम दिलचस्प नहीं था। बचपन में उन्होंने कई ऐसे कौतुक किए हैं, जिन्हें याद कर संभवत: वे भी हंसे बिना नहीं रहते होंगे। आइए जानते हैं मोदी से जुड़ी ऐसी ही कुछ मजेदार बातें...
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आम बच्चों की तरह शरारती थे। वडनगर में एक बार वे शर्मिष्ठा तालाब से एक घड़ियाल का बच्चा पकड़कर घर ले आए। मां हीरा बेन के समझाने पर उसे फिर तालाब में छोड़कर आ गए।
बचपन में मोदी शहनाई बजाने वालों को इमली दिखाकर उनका ध्यान भंग किया करते थे। इस बात का खुलासा स्वयं मोदी ने 'मन की बात प्रोग्राम में किया था।
प्रधानमंत्री मोदी अपने बचपन में वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने का काम भी कर चुके हैं। इसीलिए उन्हें 'चायवाला' प्रधानमंत्री भी कहा जाता है। वे खुद इस बात को कई बार स्वीकार कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पतंगबाजी के शौकीन रहे हैं। मांझे को लेकर उनमें खासी समझ है। 2014 में बरेली में एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा था कि यहां के मांझे के बिना गुजरात की पतंग में भी दम नहीं है। हालांकि वक्त बीतने के साथ मोदी का सितारा बुलंद हुआ तो मोदी छाप पतंगें आसमान की शोभा बढ़ाने लगीं।
बचपन में नरेंद्र मोदी का निकनेम नरिया था। मां हीराबेन आज भी उन्हें नरिया कहकर बुलाती हैं।
नरेन्द्र मोदी को बचपन में एक्टिंग का भी शौक था। बताया जाता है कि उन्होंने इसके लिए थियेटर भी जॉइन किया था। वे डिबेट में भी हिस्सा लेते रहे हैं।
संन्यासी बनने के लिए नरेन्द्र मोदी एक बार घर छोड़कर चले गए थे। पश्चिम बंगाल के रामकृष्ण आश्रम एवं कई अन्य स्थानों पर भ्रमण के बाद अंतत: वह घर लौट आए। एक संन्यासी ने उन्हें संन्यासी बनने के बजाय दाढ़ी रखने की सलाह दी थी।