चार शहरों में ‘सेवोत्तम’ की शुरुआत

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2010 (19:19 IST)
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को लोकसभा में वर्ष 2010-11 के आम बजट में चार अन्य शहरों में आयकर सेवा केन्द्र ‘सेवोत्तम’ की शुरुआत करने की घोषणा की है।

वित्तमंत्री ने कहा कि देश के नागरिकों को अधिक सुविधा उपलब्ध करने के कार्यक्रम के एक भाग के रूप में आयकर विभाग ने पुणे, कोच्चि और चंडीगढ़ में आय सेवा केन्द्रों के माध्यम से सेवोत्तम की शुरुआत की है।

यह सभी आवेदनों के पंजीकरण के लिए एकल विन्डो प्रणाली प्रदान करते हैं, जिसमें शिकायत, निवारण तथा कागजी विवरणियाँ भी शामिल हैं। इस वर्ष यह योजना चार और शहरों में कार्यान्वित की जाएगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें