विधि : फिश फिलेट्स को धो व साफ कर के सुखा लें। बैटर बनाने के लिए मैदा से लेकर पानी तक की सारी सामग्री को अच्छी तरह से मिला लें। फिश फिलेट्स को इस बैटर में लपेटकर 15 मिनट तक रखा रहने दें।
तेल गरम कर के दोनों ओर से उलट-पलटकर फिलेट्स को सुनहरा होने तक तलें व बाहर निकाल कर किचन पेपर या टिश्यू पेपर पर रखें। मक्खन गरम करें व बादाम कतलों को सुनहरा तलें। डिश में गरम गरम फिश फिलेट्स रखें व ऊपर से तले बादाम व मक्खन डालें। मैच स्टिक पोटैटो व नींबू का फाँकों के साथ परोसें।
मैच स्टिक पोटैटो : आलुओं को छीलकर माचिस की तीलियों की तरह काटकर धो लें। हलके गरम तेल में 2-3 मिनट तक तलकर बाहर निकाल लें। दोबारा तेज गरम तेल में तलकर करारे कर लें व बाहर निकालकर किचन पेपर पर रखें।