इबू पटेल को 'ग्रावेमेयर पुरस्कार'

ND

ओबामा सरकार के भारतवंशी सलाहकार इबू पटेल को 2010 का विश्व प्रतिष्ठित लूसीविले ग्रावेमेयर पुरस्कार देने की घोषणा हुई है। दो लाख डॉलर का यह पुरस्कार उन्हें 2007 में प्रकाशित उनकी आत्मकथा 'एक्ट्स ऑफ फेथ : द स्टोरी ऑफ एन अमेरिकन मुस्लिम, द स्ट्रगल फॉर सोल ऑफ ए जनरेशन' के लिए दिया जाएगा। ग्रावेमेयर पुरस्कार हर वर्ष संगीत, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षा और धर्म के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए प्रदान किया जाता है।

पटेल शिकागो शहर में इंटरफेथ यूथ कोर के संस्थापक और कार्यकारी निदेशक हैं। 32 वर्षीय पटेल का चयन 67 नामांकितों के बीच से किया गया। 1998 में स्थापित उनका संगठन विभिन्न धर्मों के युवकों को संगठित कर उन्हें समाज सेवा में लगाता है। अब तक पचास कॉलेज कैम्पस में इसकी शाखाएँ गठित हो चुकी हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें