नोबेल पुरस्कार विजेता और म्यांमार की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू की को अंतरराष्ट्रीय महात्मा गाँधी शांति पुरस्कार प्रदान किया गया है।
इस पुरस्कार को सू की के चचेरे भाई थेन विन ने ग्रहण किया क्योंकि सू की इस समय जेल में हैं। थेन विन वे ही हैं जिन्होंने स्वयं को म्यांमार की निर्वासित सरकार का प्रमुख घोषित कर रखा है।