सरोद के जादू से श्रोता मंत्रमुग्ध

सरोद सम्राट उस्ताद अमजद अली खान ने लंदन के ब्रिटिश संग्रहालय में सरोद के जादू से अपने प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उस्ताद का एक घंटे तक चला यह समारोह एचएसबीसी बैंक द्वारा आयोजित प्रदर्शनी इंडियन समर के एक भाग के रूप में नेहरू सेंटर ने आयोजित किया था।

खान ने समारोह की शुरूआत 'राग गणेश कल्याण' से की, जो उन्होंने मुंबई में होने वाली गणेश पूजा के लिए खुद बनाया है। खान के एकल प्रदर्शन के थोड़ी देर बाद समारोह में उनके दोनों बेटों अमान और अयान ने भी भाग लिया। इसके पहले ब्रिटेन में भारत के राजदूत शिवशंकर मुखर्जी ने उस्ताद अमजद अली और उनके दोनों बेटों का स्वागत किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें