टोरंटो में 23 जून से शुरू हो रहे तीन दिवसीय 12वें आईफा सप्ताहांत से कनाडा में फिल्में बनाने और संयुक्त रूप से फिल्म निर्माण के दरवाजे खुलेंगे। आयोजकों का कहना है कि हॉलीवुड में युवा प्रतिभाओं को यहां काम करने का मौका मिलेगा।
अमेरिका और कनाडा के भूभाग वाले उत्तरी अमेरिका से बॉलीवुड की फिल्मों को करीब 25 फीसद आय होती है। वैंकूवर और ग्रेटर टोरंटो क्षेत्रों में भारतीय मूल के लोग बसे हैं और यहां कुछेक ऐसे सिनेमाघर हैं जहां भारतीय फिल्में दिखाई जाती हैं। आईफा सप्ताहांत को आयोजित करने वाले विजक्रॉफ्ट के निदेशक सबास जोसेफ का कहना है कि तीन दिवसीय आयोजन से बॉलीवुड को मॉंट्रियल, ओटावा और टोरंटो के मुख्य मल्टीप्लेक्सेज में पैर जमाने का मौका मिलेगा।
इस वर्ष के आयोजन में टोरंटो, ब्रेम्पटन, मार्कहाम और मिसीसॉगा में 35 फिल्में दिखाई जाएंगी। भारत में 8 जुलाई को रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म 'चिल्लर पार्टी' से फिल्म समारोह का उद्घाटन होगा। सबास का कहना है कि आईफा से फिल्म शूटिंग्स, संयुक्त तौर पर फिल्म निर्माण और युवा भारतीय प्रतिभाओं को हॉलीवुड की फिल्मों में काम करने का मौका मिलेगा।