‘अजान’ के प्रीमियर पर नहीं पहुंचे शाहरुख़-संजय

PR

दुबई में फिल्म ‘अजान’ के प्रीमियर पर अभिनेता शाहरुख़ ख़ान और संजय दत्त दोनों ही मौजूद नहीं थे। बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख़ ने आईफा फिल्म पुरस्कार समारोह में फिल्म ‘अजान’ को लांच किया था वहीं संजय दत्त ने फिल्म का म्यूजिक लांच किया था। हालांकि फिल्म के प्रीमियर के मौके पर मल्लिका शेरावत और अभिनेता-निर्माता सोहेल खान मौजूद थे।

इस फिल्म से व्यवसायी से अभिनेता बने सचिन जोशी बॉलीवुड में पर्दापण कर रहे हैं और प्लेब्वॉय पत्रिका की मॉडल कैंडिस बाउचर फिल्म में उनकी नायिका बनी हैं। सचिन और कैंडिस के अलावा फिल्म में मल्लिका शेरावत, सोहेल खान और उर्वशी शर्मा जैसे कलाकारों ने काम किया है।

‘अजान’ अफगान-भारतीय मूल के एक रॉ जासूस की कहानी है जो आतंकवादियों से अपने देश को बचाने की कोशिश कर रहा है।
शाहरुख़ ख़ान और संजय भले ही यहां मौजूद ना हों लेकिन जो यहां मौजूद थे उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए सचिन को शुभकामनाएं दीं।

सोहेल ने कहा, ‘फिल्म के प्रोमो अच्छे लग रहे हैं, फिल्म का संगीत भी अच्छा है। हम फिल्म की सफलता की कामना करते हैं।’ इस फिल्म का निर्माण जेएमजे समूह ने किया है। फिल्म के निर्देशक प्रशांत चढ्ढा हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें