प्रवासी कविता : कैलिफोर्निया की सर्दी

प्यासी थी धरती और प्यासा अंबर
पीली धूप में, पीली धरती पीला अंबर
हमदम, हमसफ़र ऋतु की सखी पत्तियां
करें काम दिन-रात, न ग़म, न लें दम
 
कैलिफोर्निया का दिल नमी को रोता
देख समर्पण पत्तियों का ऋतु फ़िदा है
चुराकर रंग धूप से ओढ़ाया पत्तियों को
लाल, पिली, नारंगी ख़ुशगवार पत्तियां
 
मचल छोड़ दरख्तों को चलीं फ़िज़ाओं में
एक सपना है आंखों में हवा में घुलता
बिछ जाती हैं राहों में करने शीत का स्वागत
हवा की सिरहन के साथ महकती सुगंध
 
आगे सरकता वक्त थोड़ा पीछे चल देता
थक कर दिन शामल, सिकुड़ने लगते
ऊबकर रातें हो जाती कुंहासी लम्बी
देख पुरवाई थम गई है बादलों के संग
 
फ़िज़ाओं का मिज़ाज़ बदलने लगा अब
साथ आ गया सर्दी का मौसम झमाझम
बरसने लगा ख़ुशगवार सावन सर्दी में
सांता आएगा तोहफ़े लेकर उत्तर ध्रुव से
 
क्रिसमस का दिन है जगमग घर आंगन
कैलिफोर्निया का आदम अति ख़ुश है
सदियों का मौसम है गुलाबी, जश्न मनाते
उल्लास में, नए साल को न्यौता है भेजा ! 
 
(वेबदुनिया पर दिए किसी भी कंटेट के प्रकाशन के लिए लेखक/वेबदुनिया की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है, इसके बिना रचनाओं/लेखों का उपयोग वर्जित है...)

ALSO READ: नए साल पर कविता : हम तुम किसी से कम नहीं

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी