मैं अधजागा, अधसोया क्यों हूं?
मैं अब भी भूखा-प्यासा क्यों हूं?
क्या भारत मेरा देश नहीं है?
क्या मैं भारत का लाल नहीं हूं?
क्यों तन पर चिथड़े हैं मेरे?
क्यों मन मेरा रीता उदास है?
क्या मैं भारत का बाल नहीं?
क्या मैं भी तेरा लाल नहीं?
क्यों सौभाग्य मेरे भाल नहीं?
माता अब मेरे अश्रु पोंछ ले,
क्या मैं गुदड़ी का लाल नहीं?
(वेबदुनिया पर दिए किसी भी कंटेट के प्रकाशन के लिए लेखक/वेबदुनिया की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है, इसके बिना रचनाओं/लेखों का उपयोग वर्जित है...)