COVID-19 पर कविता : मानवता के लिए जीत ही लेंगे

- अमृत अमृत वाधवा
 
चिकित्सकों ने सीमित ज्ञान से चेचक हैजा जीता,
अब अथक ज्ञान समुद्र से कोरोना जंग जीत लेंगे !
 
वैज्ञानिकों ने परमाणु बम बना देश सीमाएं जीती,
अब कोरोना परमाणु का विश्लेषण, जंग जीत लेंगे !
 
साधु पंडित मुल्ला ने धर्म के मंदिर मस्जिद जीते,
अब धर्म से ऊपर क्रम से यह जंग जीत लेंगे !
 
अंतरिक्ष यात्री ने चांद पर पहुंच आसमां जीता,
अब अपने आप में झांक इंसान यह जीत लेंगे !
 
आदमी ने मीलों का फासला तय कर संसार जीता,
अब घर की चार दीवारी में रह वर्तमान जीत लेंगे !
 
मौत पर जीत नहीं है मुमकिन, बहुत मुश्किल,
लेकिन एक अमृत को खोज इसको जीत लेंगे !

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी