वीजा नियमों को सख्त करना ‘राजनीतिक स्टंट’

गुरुवार, 2 मई 2013 (15:09 IST)
FILE
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व सांसद ने कहा है कि कार्य वीजा के नियमों को सख्त करने की योजना एक राजनीतिक स्टंट है।

‘ऑस्ट्रेलिया इंडिया इंस्टीट्यूट’ को संबोधित करते हुए मैक्सिन मैकक्यू ने कहा कि ‘457 वीजा’ कार्यक्रम के लिए योग्यता संबंधी नियमों को सख्त करने की योजना फिर से पहले की भयावह स्थिति में ले जाना वाला कदम है। मैक्यू भारत के साथ रिश्तों को मजबूत करने के धुर समर्थक हैं।

जूलिया ने इस कदम का बचाव करते हुए कहा है कि इससे यहां की नौकरियां सबसे पहले स्थानीय लोगों को मिलेंगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें