भारतीय-अमेरिकी प्रचार अभियान का आउटरीच डायरेक्टर नामित

न्यू जर्सी। न्यू जर्सी में एक समन्वित प्रचार अभियान 'मर्फी फॉर गवर्नर' एंड न्यू जर्सी डेमोक्रेटिक स्टेट कमिटी की ओर से घोषणा की गई है कि साउथ एशियन्स फॉर अमेरिका के को-चेयर अमित जानी को ‍एशियन अमेरिकन पैसिफिक आइसलैंडर  आउटरीच का डायरेक्टर बनाया गया है।
 
इंडिया वेस्ट डॉट कॉम की स्टाफ रिपोर्ट के अनुसार इस अभियान को 'विक्ट्री 2017' का नाम दिया गया है। इस प्रचार अभियान के जरिए फिल मर्फी को राज्य के गवर्नर और नवंबर के आम चुनावों में भाग लेने वाले सभी डेमोक्रेट्‍स के लिए अमित जानी और जस्टिन ब्राज के प्रचार समन्वय के लिए नामित किया गया है।    
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी