इंडिया वेस्ट डॉट कॉम की स्टाफ रिपोर्ट के अनुसार इस अभियान को 'विक्ट्री 2017' का नाम दिया गया है। इस प्रचार अभियान के जरिए फिल मर्फी को राज्य के गवर्नर और नवंबर के आम चुनावों में भाग लेने वाले सभी डेमोक्रेट्स के लिए अमित जानी और जस्टिन ब्राज के प्रचार समन्वय के लिए नामित किया गया है।