'कथा यूके' द्वारा आज यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, 21 जनवरी अक्टूबर 1952 को पंजाब के जगराओं में जन्मे शर्मा से पहले ओम पुरी, विक्रम सेठ, सलमान रश्दी, वीएस नायपाल आदि को भी यह सम्मान मिल चुका है।
ब्रिटेन के सांसद बॉब बलैकमैन, विपक्षी सांसद गारेथ थॉमस तथा लेबर पार्टी के वीरेंद्र शर्मा ने शर्मा को यह सम्मान मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए हिन्दी के प्रचार-प्रसार में उनके योगदान की सराहना की। शर्मा को केन्द्रीय हिन्दी संस्थान, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान हरियाणा, साहित्य अकादमी एवं महाराष्ट्र साहित्य अकादमी का सम्मान मिल चुका है।