कनाडा ने बीते हफ्ते सीआरपीएफ के एक रिटायर्ड अधिकारी को अपने देश में घुसने से मना कर दिया और कनाडा ने इसके पीछे बचकाना तर्क दिया था कि जिस फोर्स में काम करते हैं उसने बड़े पैमाने पर मानव अधिकारों का हनन किया है। इस घटना को लेकर भारत ने विरोध जताया है। विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।