न्यूयॉर्क में फ्रेंड्स ऑफ एमपी की पहली पिकनिक

न्यूजर्सी। गत रविवार को न्यूजर्सी, न्यूयॉर्क ट्राइस्टेट एरिया में रहने वाले मध्यप्रदेश की साझी विरासत के परिवारों ने अपनी पहली पिकनिक मनाई। दिनभर चली इस पिकनिक में न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी कनेक्टीकट में रहने वाले उन परिवारों ने भाग लिया जो कि मध्यप्रदेश में इंदौर, भोपाल, खंडवा, ग्वालियर, देवास और अन्य शहरों के मूल निवासी हैं।
सुखद मौसम और लिबर्टी स्टेट पार्क, न्यूजर्सी के पार्क के वातावरण ने लोगों का और उत्साह बढ़ा दिया। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर वर्ष 2015 की शुरुआत में हुए फ्रेंड्‍स ऑफ एमपी कॉनक्लेव में भाग लेने वाले परिवारों ने भी हिस्सा लिया। इसमें सभी उम्र के करीब 120 लोग शामिल थे। इस दिन की शुरुआत इंदौर के परंपरागत पोहा, रतलामी सेंव, जीरावन, जलेबी और कचौरी के नाश्ते से हुई। इसके बाद खेलकूद, एक दूसरे से मिलने का सिलसिला शुरू हुआ।
कई लोगों ने अपने संबंधियों, मित्रों और परिचितों से वर्षों बाद भेंट की। लंच में चूरमा, दाल-बाटी था, जिसका सभी ने आनंद लिया। अगले वर्षों में इसमें बाफले भी शामिल हो सकते हैं। खानपान के इस कार्यक्रम के बाद मिलने-मिलाने और परिचयों को बढ़ाने का काम किया गया। न्यूयॉर्क ट्राइस्टेट एरिया में म.प्र. के हजारों लोग रहते हैं, लेकिन वर्षों बाद पहली बार मिलकर सभी खुश हो गया। 
इस आयोजन की प्लानिंग और क्रियान्वयन का जिम्मा कोर टीम ने संभाला। टीम में जितेन्द्र मुछाल, राकेश भार्गव, डॉ. आर. काकानी, राजीव गोयल, राजेश मित्तल, राज बंसल और नवनीत त्रिवेदी शामिल थे। इस आयोजन में लेबल से लेकर बातचीत तक हिंदी और मालवी भाषा के इस्तेमाल को प्रोत्साहित किया गया। विदित हो कि इसी माह मध्यप्रदेश में विश्व हिंदी सम्मेलन आयोजित किया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें