ओबामा ने कहा, ‘अमेरिका जिन महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना कर रहा है, मुझे विश्वास है कि ये अनुभवी और मेहनती लोग उससे निपटने में हमारी मदद करेंगे और उनकी सेवा के लिए मैं उनका आभारी हूं। इनके साथ काम करने को लेकर मैं आशान्वित हूं।’ लखधीर 2009 से 2011 के दौरान बेलफास्ट, उत्तरी आयरलैंड, ब्रिटेन में अमेरिका की महावाणिज्यदूत के तौर पर सेवा दे चुकी हैं।