मिशीगन बीच पर मिला भारतीय-अमेरिकी का शव

बुधवार, 4 जनवरी 2017 (16:24 IST)
सेंट जोसेफ, मिशीगन। अड़तीस वर्षीय भारतीय-अमेरिकी दिलबाग सिंह का शव लिंकन टाउनशिप में ग्लेनलॉर्ड बीच पर मिला। विभिन्न रिपोर्टों में बताया गया है कि अधिकारियों ने 1 जनवरी को लेक मिशीगन के किनारे पर एक भारतीय अमेरिकी दिलबाग सिंह के शव की पहचान की। सेंट जोसेफ के रहने वाले सिंह 30 दिसंबर, 2016 से गायब बताए जा रहे थे।
यूएस कोस्ट गार्ड के सदस्यों ने उनका शव ‍लेक मिशीगन के ग्लेनलॉर्ड बीच पर 1 जनवरी को करीब दो बजे दोपहर को पाया। विदित हो कि उनका शव मिलने से कई घंटों पहले उनकी कार को ‍शोरहाम, मिशीगन में पाया गया था जो कि उनके शव के मिलने के स्थान से तीन मील से अधिक की दूरी पर है। खबरों के मुताबिक, तीस दिसंबर को वे एक पार्टी स्टोर से बाहर आए थे, जहां वे 30 दिसंबर की सुबह तक काम कर रहे थे।
 
उनके परिवार ने रात करीब साढ़े सात बजे उनके गायब होने की सूचना सेंट जोसेफ डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी को दी। सिंह के साथ काम करने वाले संदीप सिंह का कहना है कि उन्होंने ही दिलबाग को उनके कार्यस्थल पर छोड़ा था, पर उन्होंने एबीसी 57 डॉट कॉम को बताया कि जिस दिन दिलबाग गायब हुआ था, उस दिन वह कुछ अलग तरह से ही व्यवहार कर रहा था। 
 
एक रिपोर्ट में संदीप सिंह ने कहा कि उसने मुझे गाड़ी में बैठाया और बाद में कहा कि उन्हें जल्दी में कहीं और जाना है और वापस आता हूं। मैंने कहा, ओके। और वह‍ फिर कभी वापस नहीं आया। मैं उससे बातचीत करने की कोशिश कर रहा था। मैंने सोचा कि वह घर पर होगा या कहीं बाथरूम में हो सकता है।
 
संदीप का कहना है कि इसके बाद उसने रिपोर्ट में कहा कि मैंने उसकी पत्नी से बात करने की कोशिश की, पर उनका कहना था कि मैं भी उससे बात करने को कोशिश कर रही हूं लेकिन वह फोन ही नहीं उठा रहा है। इसके बाद हम सभी ने मिलकर उसको खोजना शुरू किया। 
 
संदीप ने कहा, हम दिनभर अपने आईफोन एप पर उसकी लोकेशन जानने की कोशिश करते रहे क्योंकि उसके पास आईफोन ही था। हम उसकी लोकेशन का पता लगाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन हमें कुछ भी पता नहीं लग सका। इसके बाद उसने अपना फोन बंद कर दिया था। पुलिस ने उसकी मौत की जानकारी नहीं दी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें