टोरंटो। कनाडा के इस शहर में मुश्किल में फंसे भारतीय शख्स की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सहायता दी। इस व्यक्ति ने अपनी समस्या सुलझाने के लिए सुषमा स्वराज से मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था। इसके बाद बुधवार को टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने पीआईओ कार्ड से सबंधित कठिनाइयों को दूर कर दिया।
@SushmaSwaraj Mam, my mother had stroke last night as there is no body is there to look after, I need to leave my daughter applied PIO to
— Arun Janarthanan (@ArunJanarthanan) December 28, 2016
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 28, 2016
इस घटना के बाद सुषमा स्वराज के प्रशंसकों की संख्या बढ़ने में कोई संदेह नहीं होना चाहिए क्योंकि मोदी मंत्रिमंडल वे ऐसी मंत्री हैं जिनसे लोग मदद मांगते हैं।