हर 4 साल में एक बार आयोजित होने वाली डब्ल्यूएचसी ऐसा वैश्विक मंच है, जहां हिन्दू एक-दूसरे से जुड़ते हैं, विचार साझा करते हैं, एक-दूसरे को प्रेरित करते हैं और सर्वहित को प्रभावित करते हैं। वर्ल्ड हिन्दू फाउंडेशन ने पहली कांग्रेस वर्ष 2014 में नई दिल्ली में आयोजित की थी। दूसरी डब्ल्यूएचसी अगले साल 7 से 9 सितंबर को शिकागो के इलिनोइस में होगी।
36 वर्षीय तुलसी ने कहा कि विश्वभर के हिन्दू एकजुट होंगे, विचार साझा करेंगे और एक-दूसरे को प्रेरित करेंगे ताकि हमारे आसपास समुदायों को सकारात्मक तरीके से प्रभावित करने के तरीके खोजे जा सकें। हवाई से 3 बार कांग्रेस की डेमोक्रेटिक सदस्य चुनी गईं तुलसी इस समय हाउस कांग्रेशनल कॉकस की सह अध्यक्ष हैं।
तुलसी ने आयोजकों को एक वीडियो संदेश में कहा कि विश्वभर में जो भी हो रहा है, ऐसे में प्यार, शांति, सम्मान एवं एकता के संदेश की सख्त जरूरत है। मैं आपके साथ काम करने और आपसे जल्द मुलाकात करने की इच्छुक हूं। डब्ल्यूएचसी के सहआयोजक अभय अस्थाना ने कहा कि आयोजन समिति एक प्रतिष्ठित नेता की तलाश कर रही थी, जो साहसी, उच्च सिद्धांतों वाला और प्रगतिशील हो तथा हिन्दू धर्म का पालन करता हो।