मिक मलवानी होंगे व्हाइट हाउस के बजट प्रमुख

वॉशिंगटन। अमेरिका ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन सांसद मिक मलवानी को  व्हाइट हाउस के प्रबंधन और बजट के प्रमुख नामित करेंगे।


 
सत्ता हस्तांतरण का कार्य देखने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रिपब्लिकन सांसद मिक  मलवानी व्हाइट हाउस के प्रबंधन और बजट के प्रमुख होंगे।
 
'विचिता ईगल' समाचार पत्र के अनुसार दक्षिण कैरोलिना से रिपब्लिकन सासंद मलवानी के  नाम की घोषणा सोमवार को हो सकती है, हालांकि मलवानी के कार्यालय की ओर से तत्काल  कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
 
गौरतलब है कि निवेश बैंक बेयर स्टर्न्स के पूर्व प्रमुख अर्थशास्त्री और ट्रंप के एक वरिष्ठ  सलाहकार डेविड मलपास का नाम भी व्हाइट हाउस के बजट प्रमुख के रूप में आगे आ रहा था।  (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें